अगस्त 26 ,2023
ठियोग उपमण्डल में मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले एक तस्कर को काबू किया है। तस्कर के कब्ज़े से 20.61 ग्राम चिट्ठा (हेरोइन) बरामद किया है। इसकी कीमत डेढ़ लाख के करीब है। आरोपित की पहचान सैयद साकिर (19) निवासी हरिजन बस्ती नेब सराय साउथ दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित दिल्ली से चिट्ठा की सप्लाई देने ठियोग आया था। पुलिस को इसकी भनक लग गई और शुक्रवार शाम सरयू नामक स्थान पर उसे दबोच लिया। आरोपी की गिरफ्तारी से नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों के राज बेपर्दा हो सकते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि नशा तस्करी के सरगना के बारे में अहम खुलासे हो सकते हैं।