जिला में पुलिस ने युवकों से 2.8 ग्राम चिट्टा व 93.63 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव ओयल में रिहायशी मकान में एक युवक चिट्टा बेचने का अवैध धंधा करता है।
जिस पर पुलिस की टीम सूचना के आधार पर ओयल स्थित घर के पास पहुंची। वहां पर एक युवक उस रिहायशी मकान के बाहर खड़ा था, जोकि पुलिस को देखकर घबरा गया और अपनी जेब से एक लिफाफा निकालकर रास्ते में ही फैंक दिया। जब पुलिस ने लिफाफे को चेक किया तो उसमें से 2.8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आरोपी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर, पुलिस थाना के तहत तीन कार सवार लोगों से 93.63 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मादक पदार्थ को अपने कब्जे में लेकर आरोपी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने सदर थाना के बाहर ही मेन सडक़ पर नाकाबंदी की हुई थी।
इसी दौरान एक टैक्सी नंबर कार मनाली से बिलासपुर की ओर आई, जिसे पुलिस ने रोक लिया। पुलिस को देखकर कार का चालक व पीछे बैठे दो लोग घबरा गए। पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो पुलिस को गाड़ी के सीट कवर की जेब में से एक पॉलीथीन का लिफाफा मिला, जिसको खोलकर देखा गया तो उसमें से 93.63 ग्राम चरस बरामद हुई। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है।