बद्दी के पास क्लीनिक चला रहे एक डाॅक्टर से 2 फर्जी पत्रकारों ने 25000 रुपए ठग लिए। जानकारी के अुनसार उक्त डाॅक्टर के पास 2 लोग आए। वे अपने आप को पत्रकार बताकर पहले क्लीनिक का वीडियो बनाने लगे व डाॅक्टर को कहने लगे कि तुम्हारे पास कोई डिग्री नहीं है। तुम बिना डिग्री के ही क्लीनिक चला रहे हो। आपसी कहासुनी के बाद उन्होंने इसकी सूचना ड्रग विभाग को दी। ड्रग इंस्पैक्टर पुलिस को साथ लेकर उक्त क्लीनिक पर पहुंचा व क्लीनिक को दवाइयों समेत सील कर दिया।
फर्जी पत्रकारों ने अपने किसी अन्य व्यक्ति के जरिए उक्त डाॅक्टर से कॉन्टैक्ट किया व कहा कि हम लोग तेरा काम करवाएंगे। इसकी एवज में उन्होंने 40000 रुपए मांगे व डाॅक्टर ने किसी से उधार लेकर 25000 रुपए दे दिए। उसके बाद जब ड्रग विभाग ने कार्रवाई कर दी व दुकान सील कर दी तो डॉक्टर ने उन फर्जी पत्रकारों को फोन कर पैसा लौटाने की बात कही तो उसे जवाब मिला कि यह पैसा तो संबंधित 2 विभागों को देना पड़ा ताकि तुम किसी अन्य स्थान पर दुकान चला सको।