सोलन: सोलन जिला के उपमंडल नालागढ़ के अंतर्गत रामशहर के नजदीकी कोसरी गांव में स्थित एक फैक्टरी में भीषण आग लगने से 2 मजदूरों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा मंगलवार तड़के उस समय हुआ जब दोनों मजदूर फैक्टरी परिसर में बने अस्थायी शैड में सो रहे थे और आग की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान अरुण कुमार (50) और शिव दयाल (24) के रूप में हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ सिविल अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार फैक्टरी में रखे अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों के कारण आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया। नालागढ़ और बद्दी से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों को आग बुझाने में 3 घंटे से अधिक का समय लगा। फायर अधिकारी जयपाल ने बताया कि दोनों मजदूर फैक्टरी परिसर में बनाए गए एक अस्थायी शैड में सो रहे थे और तेजी से फैली आग के कारण उन्हें बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम नालागढ़ और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।