सरकाघाट शहर के एक होटल से तेंदुए की 2 खालें व अन्य अंग बरामद होने के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी से गहन पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने इस बात का खुलासा किया है कि तेंदुओं ने 2 साल पहले उसकी 6 बकरियों को मार डाला था। इसके बाद बकरियों के ही मीट में जहर मिलाकर तेंदुओं को मार दिया था। बाद में उसने इसके कीमती अंगों को बचा कर रख लिया था।
गुनाह कबूल करने बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से 2 दिन के पुलिस रिमांड में भेजा दिया गया है। सरकाघाट पुलिस थाना के एसएचओ राजेश ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि पुलिस ने मंगलवार को सरकाघाट में एक होटल से तेंदुए की 2 खालें, 14 नाखुन और 10 दांत बरामद किए थे।