क्रेजी न्यूज़ इंडिया
भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर में प्रदेश भर के लगभग 300 रेंजर्स के लिए निपुण टेस्टिंग कैंप एवम राज्य पुरुस्कार टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कुल्लू कॉलेज की 12 रेंजर्स ने भाग लिया है जिनमे 10 रेंजर्स ने सफलता पूर्वक निपुण टेस्टिंग कैंप और 2 रेंजर्स ने राज्य पुरुस्कार टेस्टिंग कैंप की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के रोवर यूनिट के रोवर स्काउट लीडर एवम असिस्टेंट स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर प्रो0 ज्योति चरन ने जानकी देते हुए बताया कि अभी तक कुल्लू कॉलेज से किसी ने भी स्काउटिंग की इस राज्य पुरुस्कार टेस्टिंग कैंप को उत्तीर्ण नही किया है और पहली बार कुल्लू कॉलेज की 2 रेंजर्स कुमारी संध्या एवम जागृति प्राशर ने सफलता पूर्वक इस परीक्षा को पास करके कुल्लू कॉलेज का मान बढ़ाया है। इन्हे कुछ समय के बाद राजपाल के हाथो से सम्मानित किया जाएगा।