बिलासपुर पुलिस की विशेष डिटैक्शन टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लुधियाना (पंजाब) के दो तस्करों को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। टीम को यह सफलता फोरलेन स्थित बलोह टोल प्लाजा पर नाकाबंदी के दौरान मिली है। आरोपियों के कब्जे से कुल 2 किलो 56 ग्राम चरस बरामद की गई है।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान रमन पुत्र यशपाल, निवासी मकान नंबर 1704/2बी, गली नंबर-2, फतेहगढ़, लुधियाना, पंजाब और अमित कुमार पुत्र सतीश कुमार, निवासी मकान नंबर ई-10/8953, गली नंबर-12, आजाद नगर, लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने जब टोल प्लाजा पर उनकी कार को रोका और तलाशी ली तो कार की डिक्की से चरस बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में पुलिस थाना घुमारवीं में आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी मदन धीमान ने की है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी नजर बनाए हुए है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।