शिमला
हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं में शुमार चूड़धार चोटी से दो पर्यटकों के लापता होने की सूचना है। ये चोटी शिमला और सिरमौर जिलों की सीमा पर स्थित है और हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु व ट्रैकिंग प्रेमी यहां पहुंचते हैं। बीती रात को चूड़धार चोटी से दो पर्यटक रास्ता भटक गए, जिसके बाद उन्हें तलाशने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों की टीमें रैस्क्यू अभियान में जुट गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ निवासी धीरज नामक व्यक्ति ने हैल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस थाना चौपाल को सूचित किया कि वह अपने 5-6 दोस्तों के साथ सिरमौर जिले के नौहराधार वाले रास्ते से चूड़धार मंदिर आया था। इस दौरान उसके 2 साथी शुभम और प्रभजोत समूह से बिछड़ गए और उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। इससे आशंका जताई जा रही है कि वे रास्ता भटक गए हैं या किसी संकट में हैं।
सूचना मिलते ही चौपाल थाना की एक टीम तत्काल चूड़धार के लिए रवाना हो गई। इसके साथ ही मंदिर परिसर में रह रहे स्थानीय व्यक्ति विक्की शर्मा से भी आग्रह किया गया है कि वह शिकायतकर्ता धीरज के साथ मिलकर लापता पर्यटकों की तलाश में मदद करें। साथ ही पुलिस चौकी नौहराधार को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है, ताकि दोनों जिलों की सीमा में समन्वय बनाकर तलाश अभियान तेज किया जा सके।
गौरतलब है कि चूड़धार क्षेत्र में मौसम तेजी से बदलता है और संचार सुविधा भी सीमित है, ऐसे में रास्ता भटकने की घटनाएं आम हैं। हालांकि इस इलाके में ट्रैकिंग मार्ग अच्छे हैं, फिर भी शाम ढलने के बाद रास्ता भटकने का खतरा बढ़ जाता है।