सुंदर नगर के पूर्व विधायक व सी पी एस ने जड़ा भाजपा सरकार पर आरोप
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि 20 लाख करोड़ के पैकेज के नाम पर देश की जनता के साथ इतना बड़ा धोखा कभी नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए अगर भाजपा चार चार हजार की राशि सीधे खातों में डालकर जनता को धोखा दे सकती है तो कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौर में 50 से अधिक दिनों से घर बैठे आमजन के खातों में अब आपदा के समय राशि क्यों नहीं डाल सकती उन्होंने कहा कि देश के मध्यमवर्ग व गरीब वर्ग के सभी तरह के लोगों के खातों में कम से कम पचहत्तर पचहत्तर सौ रूपए की राशि प्रतिमाह दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा देश के 30 लाख करोड़ के वार्षिक बजट में से ही आंकड़े का हेरफेर वित्त मंत्री जी घोषणाएं करती रही हैं उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज की घोषणा भी विदेशों से ला रहे काला धन के 15 लाख की तरह से जुमला है।
पिछले 4 दिन से चार चरणों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की जनता के राहत पैकेज को जिसमें जनता को कुछ नहीं मिला है, उसको आंकड़ों के मायाजाल के जरिए 4 दिन से इस तरह प्रचारित कर रहे हैं जैसे भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर रहे हो।
इस वक्त पूरे देश की सड़कों पर मजदूर भूख और प्यास से परेशान है। तपती धूप में पैदल अपने गांव और घर की तरफ जा रहा है, तब उसे प्रदेश में घुसने से रोक कर लाठिया मारी जा रही हैं, तब मजदूर के लिए आर्थिक पैकेज में डायरेक्ट पैसे देने का कोई प्रावधान नहीं है। गरीब और मीडियम क्लास को कुछ नहीं दिया गया है। वास्तविकता में यह पैकेज 20 लाख करोड़ का है ही नहीं।