हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर बरसने लगा है। देर रात से अभी तक प्रदेश में कोरोना के 20 पाॅजिटिव मामलों आए है । इसके साथ प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है।
जानकारी के मुताबिक आज कांगड़ा जिले में 6 कोरोना पाॅजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि जिन 6 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है उनमें ज्वालामुखी क्षेत्र के अधवानी गांव की एक 41 वर्षीय महिला, नूरपुर तहसील के सलयाली गांव का 54 वर्षीय पुरुष, इंदौरा तहसील के चंगरेड़ा गांव का 24 वर्षीय युवक, नगरोटा बगवां का एक 21 वर्षीय युवक, जयसिंहपुर तहसील के काथला गांव का 57 वर्षीय पुरुष और भवारना का 36 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
राकेश प्रजापति ने बताया कि ये सभी लोग कुछ लोग पूर्व ही मुम्बई से लौटे हैं और इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। इन लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद सभी को बैजनाथ स्थिति कोविड केयर सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है।
उधर मंडी जिला के नेरचैक क्षेत्र में भी बीती रात चार लोगों के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। कोरोना पाॅजिटिव एक महिला रत्ती जबकि दूसरी थाची गांव की रहने वाली है जबकि कोरोना पाॅजिटिव एक 30 वर्षीय व्यक्ति थुनाग क्षेत्र के चनाड़ क्षेत्र का रहने वाला और दूसरा मंडी के थनौट का रहने वाला है। इस बीच रत्ती में महिला के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने नेरचैक-तलखड़-जाहू सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिये बंद कर दिया है क्योंकि ये सड़क कंटेनमेंट जोन के तहत आती है।
सोलन के रामशहर में आज सुबह 5 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है। सीआरआई कसौली की रिपोर्ट में इन लोगों को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि ये सभी लोग प्रदेश के बाहर से आए हैं और इन्हें मानपुरा स्थित संस्थागत क्वारंटीन केंद्र में रखा गया था जहां से इन्हें कोविड अस्पताल बद्दी स्थानांतरित कर दिया गया है। ये लोग 15 मई को पश्चिम बंगाल से हिमाचल लौटे थे।
उधर हमीरपुर में भी आज सुबह 5 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इन में से 2 मामले टोनी देवी के अमनेड गांव के तथा एक-एक मामला झनियारा, सुनामी सलोनी और बल्ह गांव का है। ये सभी लोग हाल ही में मुंबई से लौटे हैं और क़्वारंटीन में थे।