कोरोना संकट से निपटने के लिए जिला के कई उद्यमी भी आगे आए हैं। इन उद्यमियों ने 20 आॅक्सीजन रेगुलेटरों का प्रबंध करके इन्हें जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से जिला प्रशासन को भेंट किया है।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विजय चैधरी ने बताया कि केंद्र के मैनेजर चुन्नी लाल और उद्योग प्रसार अधिकारी परवेश कुमार ने ये आॅक्सीजन रेगुलेटर उपायुक्त देबश्वेता बनिक को सौंपे। उपायुक्त ने इस पहल के लिए जिला उद्योग केंद्र तथा संबंधित उद्यमियों की सराहना की है।
विजय चैधरी ने बताया कि इन आॅक्सीजन रेगुलेटरों के लिए विभिन्न औद्योगिक इकाईयों ए.जे. गोल्ड, हिम क्वीन डिस्टलरी, पूजा एग्रो वक्र्स, कांपोनेंट आॅटोमोबाइल, शुभम ट्रेडर्स, राजिंद्रा पैलेस एवं सांई, डोगरा, स्वाति, वालिया, विवेक बलाल, राजेश, अनिल, लवली तथा गुरुजी कंस्ट्रक्शन वक्र्स ने अपना योगदान दिया है।