शिमला
पौंग झील में विदेशी मेहमानों ने दस्तक दे दी है. पौंग झील में कई प्रजातियों के 20 हजार प्रवासी पक्षी पौंग झील में पहुंचने से झील गुलजार हो गई हैं. यह मेहमान परिंदे मध्य एशिया, साइबेरिया, चीन मंगोलिया आदि ठंडे देशों से यहां पहुंचते हैं और जैसे जैसे और ठंड बढ़ेगी इनकी पक्षियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. अगले माह तक यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है और मार्च महीने तक यह विदेशी मेहमान यहां से वापस लौटेंगे.
*पिछले वर्ष आए थे 100 से अधिक प्रजातियों के पक्षी*…
पिछले वर्ष सौ से अधिक प्रजातियों के पक्षियों ने यहां पर दस्तक दी थी. एक लाख से अधिक विदेशी मेहमान परिंदे यहां पहुंचे थे. हालांकि पिछली बार विदेशी मेहमान परिदों की बर्ड फ्लू से काफी मौते हो गई थी. जिन्हें विभाग की निगरानी में दबाया गया था. ,
*विदेशी परिंदों की सुरक्षा करेंगी 15 टीमें*…
विदेशी मेहमान परिंदों की सुरक्षा के लिए 15 वन्य प्राणी विभाग की टीमों का गठन किया गया है. यह टीमे इन पक्षियों की सुरक्षा करेंगे व अवैध रूप से होने वाले शिकार पर रोक लगाएंगे. यहां पर पांच महीने यह पक्षी लगातार रौनक बढ़ाते हैं. इन पक्षियों को देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक पहुंचते हैं. पक्षियों की अटखेलियों को देखकर यहां पर पर्यटक काफी आनंदित होते हैं. सबसे अदिक यहां पर बार हैडेड गूज नाम का प्रवासी पक्षी पहुंचता है. जबकि अन्य सैकड़ों प्रजातियों के पक्षी यहां पहुंचते हैं.