शिमला शहरी यूनियन एवं हिमालयन निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को अपनी बसें न चलाने का फैसला लिया है। यहां पर जारी एक बयान में ही हिमालयन निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष जय गोपाल राजटा एवं महासचिव प्रदीप करुण तथा शिमला शहरी यूनियन के प्रधान कमल ठाकुर तथा महासचिव सुनील चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से बचने के लिए 22 मार्च को 1 दिन के जनता कर्फ्यू की अपील की है।
इसलिए निजी बस ऑपरेटरों ने भी यह फैसला किया है कि शिमला शहर और ऊपरी शिमला में कोई भी बस सेवा नहीं चलेगी उन्होंने कहा है कि शिमला शहर में पिछले 3 दिनों से बसें सैनिटाइज की जा रही है तथा चालकों परिचालकों को मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि निजी बस ऑपरेटरों का भी फर्ज बनता है कि दुनिया भर में घोषित की गई वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को बचाव के लिए अपना योगदान दे।