72वें वन महोत्सव के उपलक्ष्य में वन विभाग शिमला एवं भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के सयुंक्त तत्वावधान में बुधवार को कंडा में वनीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश , न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर ने देवदार का पौधा रोपित कर महोत्सव का शुभारंभ किया । कार्यक्रम का आयोजन वन मंडल शिमला के द्वारा किया गया। उन्होेने कहा कि मानव जीवन में वनों का बहुत महत्व है तथा पर्यावरण के सरंक्षण व संतुलित बनाए रखने के लिए समाज के हर व्यक्ति को पौधरोपण कार्यक्रम में अपना सहयोग देना अनिवार्य है । डीएफओ शिमला सुशील राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और शिमला वन मंडल में चल रहे वनीकरण कार्यक्रम बारे विस्तृत जानकारी दी । इस मौके पर डीआईजी आईटीबीपी प्रेम सिंह, सहायक अरण्यपाल ओपी चंदेल , स्थानीय प्रधान वार्ड मेंबर्स वन विभाग एवं भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 2200 पौधे रोपित किए गए । न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर ने इस मौके पर वन मंडल शिमला द्वारा वनीकरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट करने पर डीएफओ व उनकी टीम को सम्मानित किया गया ।
न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर ने कार्यक्रम में सभी पंचायत वार्ड सदस्यों को पौधे वितरित किये और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना एक बूटा बेटी के नाम के तहत बेटी रियांशी शर्मा और उनके परिवार को पौधे दिए।










