हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र अंतर्गत शनान में एक 22 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विजय पुत्र प्रेम कुमार के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था। जानकारी के अनुसार विजय बीती रात करीब 11 बजे अपने कमरे में सोने गया था, जबकि परिजन दूसरे कमरे में सोए हुए थे। सुबह जब उसकी मां ने दरवाजा खटखटाया तो कोई उत्तर नहीं मिला। दरवाजा अंदर से बंद था। जब परिजनों ने कमरे को दरवाजा तोड़कर देखा तो सामने का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। उनका बेटा फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने उसे तुरतं नीचे उतारकर फर्श पर लिटा दिया और पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे व शव का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि छत में लगे हुक से बनाया गया फंदा जमीन से 69.5 इंच ऊंचा था। मृतक के गले पर गहरे नीले रंग का निशान मिला, जबकि शरीर पर किसी अन्य चोट का कोई निशान नहीं था। वहीं घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है, जिसके चलते आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में ला रही है