शिमला, 14 फरवरी
रोहड़ू उपमंगल के मलखून गांव में भाभी की हत्या कर फरार हुए देवर ने खुदकुशी कर ली है। आरोपी का शव रोहड़ू क्षेत्र में जंगल में पेड़ पर लटका मिला।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार सुबह कुछ लोगों ने पेड़ पर लटके शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी । पुलिस के एक अधिकारी ने आरोपित द्वारा खुदकुशी किए जाने की पुष्टि की है। आरोपित की पहचान अभिषेक (24) के रूप में हुई है।ते
बता दे बीते कल अभिषेक ने 25 वर्षीय प्रिया पर कुल्हाड़ी के कई प्रहार किए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। प्रिया अभियुक्त अभिषेक के चचेरे भाई की पत्नी थी। प्रिया की चार साल की एक बच्ची है। वारदात को अंजाम देने के बाद अभिषेक घटनास्थल से फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने उसके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस इस मामले में अभिषेक को तलाश कर रही थी। सोमवार को ग्रामीणों ने सूचना दी कि जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। मृतक की शिनाख्त कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।