हिमाचल प्रदेश के सरकारी डिग्री कालेजों को नए असिस्टेंट प्रोफेसर मिल गए हैं। बुधवार को करीब 248 सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति ये आदेश जारी किए गए हैं। ये भर्तियां लोक सेवा आयोग की ओर से अनुबंध आधार पर की गई है। इसकी सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। हिमाचल में कॉलेज एडमिशन 30 जून से शुरू हो गई। जुलाई के पहले हफ्ते से ही नियुक्ति के साथ स्टाफ भी पूरा हो जाएगा।
वही, डिग्री कॉलेजों में खाली चल रहे प्रिंसिपल के पदों को भरने के लिए भी जुलाई के दूसरे हफ्ते में ही आदेश होने वाले हैं। करीब 75 पद प्रमोशन के जरिए भरे जा रहे हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय से इस बारे में पैनल और बाकी दस्तावेज सचिवालय भेज दिए गए थे। अब बाकी डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद नए प्रिंसिपल प्रमोट हो जाएंगे। कोर्ट केस के कारण कई वर्षों से यह मामला लटका हुआ था। इन दोनों आदेशों के बाद डिग्री कॉलेजों में नए सत्र में प्रिंसिपल और सहायक प्रोफेसर के पद पर रिक्तियां नहीं रहेंगी।