सलोह में युवक ने गलती से जहरीला प्रदार्थ निगल लिया है। जिस कारण उसे इलाज के लिए ऊना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह गांव सलोह निवासी 25 वर्षीय युवक ने गलती से कोई जहरीला प्रदार्थ निगल लिया। जिस कारण अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ती देख उसके परिजन उसे इलाज के लिए ऊना अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर द्वारा उसका इलाज शुरू कर दिया गया है।
इसकी पुष्टि करते हुए पंडोगा पुलिस चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें शनिवार सुबह सूचना मिली कि गांव सलोह के युवक ने गलती से कोई जहरीला प्रदार्थ निगल लिया है। जिस कारण उसे इलाज के लिए ऊना अस्पताल भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक की हालत स्थिर है। उन्होने बताया कि इस संदर्भ में युवक व उसके परिजनों के बयान दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई की जा रही है।