शिमला,4अप्रैल
वन प्रशिक्षण संस्थान चायल में हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के वनरक्षकों का प्रथम सत्र दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में निगम प्रबंध निदेशक डॉ. पवनेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। तीन माह के प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के आठ वन कार्य मंडल से 25 वन रक्षक ने प्रशिक्षण लिया।
संस्थान के निदेशक टी वेंकटेशन संयुक्त निदेशक परमिंदर सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी इंद्र सिंह वर्मा, ब्लॉक ऑफिसर ओम प्रकाश, वरिष्ठ सहायक प्रवीण कुमार ने संस्थान के इतिहास और प्रशिक्षण गतिविधियों का ब्योरा दिया। मुख्यातिथि ने पासआउट हुए प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण में अर्जित ज्ञान का प्रयोग अपने कार्य क्षेत्र में करें।
प्रशिक्षण में वन कार्य मंडल नाहन के रूपेश ठाकुर प्रथम, वन कार्य मंडल सोलन के विशाल शर्मा द्वितीय, वन कार्य मंडल शिमला में पंकिल कुमार तृतीय स्थान पर रहे। दौड़ में रामपुर के अभिषेक प्रथम, सोलन के हरीश द्वितीय, रामपुर के राहुल तृतीय रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोलन के हरीश कुमार का ग्रुप प्रथम रहा।