सोलन
पुलिस थाना दाड़लाघाट की एक टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिये ईलाका में रवाना थी तो इस टीम को सूचना मिली कि बृज लाल, जो मांगू बाजार में चाय व मिठाई की दुकान चलाते हैं, अपनी उपरोक्त दुकान में अवैध रुप से देसी व अंग्रेजी शराब बेचने का धन्धा करते हैं, यदि इसी समय रेड़ की जाये तो काफी मात्रा में अवैध शराब ब्रामद हो सकती है । सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुये पुलिस टीम द्वारा *बृज लाल पुत्र देवी राम निवासी गाँव व डा0 मांगू तहसील अर्की जिला सोलन हि0प्र0 उम्र 49 साल की उपरोक्त दुकान पर रेड़ की गई तो रेड़ के दौरान 21 पेटियां (252 बोतलें) व एक खुली गत्ता पेटी जिसमें 06 बोतलें (कुल 258 बोतलें) शराब देसी मार्का संतरा न0-1 “For Sale in HP Only” ब्रामद हुई है* । बृज लाल उपरोक्त इस शराब के संदर्भ में कोई भी वैध लाईसैंस व परमिट पेश पुलिस न कर सके । जिस पर पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग दिनांक 05-05-2024 अधीन धारा 39(1)(A) HP EX.ACT के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया । जांच के दौरान पाया गया है कि इस आरोपी के विरूद्ध पहले भी पुलिस *थाना दाड़लाघाट में कुल 02 अभियोग, जिनसें 01 शराब तस्करी का तथा 01 अभियोग मारपीट की धाराओं के अन्तर्गत दर्ज है ।* अभियोग का अन्वेषण जारी है ।