दाड़लाघाट,दानोघाट पंचायत में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है । जानकारी के अनुसार दानोघाट पंचायत के गांव सुखन में हेमराज (28 वर्षीय) पुत्र बालक राम ने पंखे में लटकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी । मृतक युवक घर का ही काम करता था और इसकी शादी नहीं हुई थी यह पिछले करीब एक सप्ताह से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था ।
जिसको लेकर इसके जीजा राजेश तनवर बुधवार को अपने ससुराल पहुंचा व परिवार वालों के साथ सलाह मशविरा कर आज हेमराज को अस्पताल ले जाने पर सहमति बनी । रात को हेमराज खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया । आज सुबह जब हेमराज सोकर नहीं उठा तो इसके घरवालों ने इसे करीब आठ बजे उठाने के लिए गए । जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से दरवाजा बंद था,बार बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई आवाज नही आई तो दरवाजे को जोर से धक्का मारने के बाद वह खुल गया । जब अंदर देखा तो पंखे की हुक में लटककर हेमराज ने अपनी इहलीला समाप्त कर दी थी । इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।
डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक युवक कुछ दिन से मानसिक तौर से परेशान था,जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली । उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है ।










