शिमला के साथ लगते उपनगर मशोबराके नौटी खड्ड गुम्मा के गौसु में हाईटेंशन लाइन ठीक करते समय बिजली आने से करंट से 3 कर्मचारी झुलस गए। इनमें एक बिजली बोर्ड का फोरमैन और दो अन्य आउटसोर्स कर्मचारी हैं। दोनों आउटसोर्स कर्मियों पंकज व बिमी राम को आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां इनकी हालत बेहतर बताई गई है। वहीं फोरमैन चेतराम को।करंट के आंशिक झटके लगे और उसे घर भेज दिया गया है। ढली पुलिस इस घटना को लेकर केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि गौसु में आज बिजली विभाग के एक दर्जन कर्मचारी एचटी लाइन की मुरम्मत कर रहे थे। मौके पर सुन्नी सेक्शन के एसडीओ व जेई भी मौजूद थे। दिन में करीब 2 बजे काम करते हुए 3 कर्मचारियों को करंट लगा और वे पोल से गिर गए। हादसा होने के बाद दो कर्मियों को इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
माना जा रहा है कि लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी हादसे के कारणों को लेकर चुप्पी साध रहे हैं।
बिजली बोर्ड के सुन्नी सेक्शन के एक्शन मदन ने बताया कि इस घटना में आउटसोर्स आधार पर सेवारत दो कर्मी घायल हुए हैं। दोनों अस्पताल में उपचाराधीन हैं और इनकी हालत में सुधार है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल का मुआयना कर करंट लगने के कारणों की जांच की जाएगी।