शिमला
राजधानी में पुलिस ने अब चिट्टा तस्करों को पकड़ने के लिए कमर कस ली है। पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 3 तस्करों को 7.20 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। पहले मामले में पुलिस ने ढली पुलिस थाना के तहत एक युवक को समिट्री टनल के पास 1.35 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा है। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के सत्यम के रूप में हुई है। यह युवक समिट्री-संजौली एम्बुलैंस सड़क पर जा रहा था कि तभी गश्त कर रही पुलिस टीम ने युवक को शौचालय के समीप रोका। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया, ऐसे में पुलिस को शक हुआ और युवक की तलाशी ली। इस दौरान उसके कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने न्यू शिमला थाने के तहत गुप्त सूचना के आधार पर पिंजौर हरियाणा के जनिंदर व सैक्टर-4 परवाणु के अंशुल मित्तल को 5.85 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों युवक चिट्टे की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस युवकों से पूछताछ में यह पता लगा रही है कि इन्होंने चिट्टा कहां से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी। इनके पीछे कोई बड़ा तस्कर तो नहीं है। जल्द ही पुलिस तीनों युवकों को कोर्ट में पेश करेंगी। डीएसपी हैडक्वार्टर शिमला कमल वर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।