कंम्पनियों में इंश्योरेंस पॉलिसी करवाने के नाम पर संतोषगढ़ निवासी व्यक्ति से 30 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत आने के बाद आई.पी.सी. की धारा 420, 120बी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए सुनील कुमार ने बताया कि वर्ष 2014-2015 में इसने अपने व अपनी पत्नी के नाम 7 लाख की अलग-अलग कम्पनीयों से इन्शोरेंस पॉलीसीे ली थीं जिस पर 2018 में रवि वर्मा ने इन्हें फोन करके कहा कि वह आई.आर.डी.ए.आई. विभाग से बोल रहा है व कहा कि जो आपने इन्शोरेंस पॉलीसी ली है, उनकी शिकायत उसने सम्बन्धित विभाग को आनलाईन कर दी है।
आरोपी इससे धोखे से अभी तक 30 लाख रुपये जमा करवाता रहा व पैसे जमा करवाने की विभाग की मोहर की रसीद भी भेजता रहा। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।