उठाऊ पेय योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर
शिमला 30 मार्च । जुन्गा तहसील की दस पंचायतों के लिए निर्मित की जा रही 31 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है । जिस के पूर्ण होने से करीब 20 हजार की आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा और आगामी 25 वर्षों तक इन पंचायतों में पेयजल की कोई समस्या नहीं रहेगी । जिसकी पुष्टि जल शक्ति विभाग उप मंडल कोटी के सहायक अभियंता अरूण जैन ने की है ।
उन्होने बताया कि भारत सरकार के जल जीवन मिशन योजना के तहत 25 करोड़ 55 लाख की महत्वकांक्षी योजना वर्ष 2021 में स्वीकृत की गई थी । इसकी लागत बढ़ने पर इस योजना का निर्माण कार्य बीते 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश की एक नामी कंपनी विराक्ष को 31 करोड़ में अवार्ड किया गया था । बता दें कि कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी योजना सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि इस योजना के तहत गिरि नदी से चार स्टेजों में पानी लिफ्ट किया जाएगा । जिसके भंडारण के लिए छः लाख लीटर क्षमता के चार टैंक कवालिया, मनून, चीनी बंगला और शड़ोग में निर्मित कर दिए गए है । जिसके आबंटन के लिए 20 हजार लीटर क्षमता के 20 टैंक, 40 हजार लीटर की क्षमता का एक और 20 हजार व 13 हजार लीटर की क्षमता के 15 टैंक के निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। उन्होने बताया कि गिरि नदी पर बनने वाले टीट्रमेंट प्लांट का निर्माण कार्य प्रगति पर है । जिसके पूरा होने पर इस योजना का शुभारंभ कर दिया जाएगा ।
अरूण जैन ने बताया कि इस उप मंडल के तहत आने वाली दस पंचायतें दरभोग, पीरन, सतलाई, कोटी, जनेडघाट, जुन्गा, पटगेर, भड़ेच, बलोग और कूफरी पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र को इस बृहद योजना का लाभ मिलेगा ।
31 करोड़ से बुझेगी जुन्गा की दस पंचायतों की प्यास

Leave a comment
Leave a comment