उपमण्डल थुनाग के अन्तर्गत आने वाली देवता कमेटियों, महिला मण्डलों व गैर सरकारी संगठनों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमन्त्री राहत कोष में भरपूर योगदान प्राप्त हुआ है तथा अभी भी इन संस्थाओं की ओर से सहयोग बरकरार है।
इस सम्बन्ध में उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग, सुरेन्द्र मोहन ने बताया है कि आज भी माता सरस्वती सुरासनी देवता कमेटी ग्राम पंचायत भाटकीधार की ओर से कारदार दिनेश कुमार, सदस्य रतन लाल व कमल देव ने 31,000 रुपये का चेक मुख्यमन्त्री राहत कोष हेतु उपमण्डलाधिकारी के माध्यम से भेंट किया है।
उपमण्डलाधिकारी ने आपदा की स्थिति में किए गए इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए देवता कमेटी का तहदिल से आभार व्यक्त किया।
उपमण्डलाधिकारी ने उक्त देवता कमेटी के सदस्यों को अपने आसपास लाॅकडाउन व कर्फ्यू का सही ढंग से पालन करवाने में सहयोग देने का अनुरोध किया तथा कहा कि अनावश्यक रुप से लोग घरों से न निकलें तथा उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें।
जंजैहली, चेतन लता उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग, सुरेन्द्र मोहन ने अवगत करवाया है कि करोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सराज की देवता कमेटियां तथा महिला मण्डल मुख्यमन्त्री राहत कोष में भरपूर आर्थिक योगदान देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से आज देव शैटी नाग 4-…
जंजैहली, चेतन लता उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग, सुरेन्द्र मोहन ने अवगत करवाया है कि करोना वायरस से निपटने हेतु सराज के महिला मण्डलों की ओर से प्रतिदिन मुख्यमन्त्री राहत कोष में भरपूर आर्थिक योगदान प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से आज देव नारायण महिला मण्डल केआली-2 की…
मंडी, राजीव ठाकुर मंडी में कोरोना वायरस देश-विदेश तक फैली हुई है , की रोकथाम के लिए माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्रियों द्वारा लॉक डाउन की जो घोषणा की गई है वह अति सराहनीय है। जिला मंडी सर्व देवता समिति इस आपातकाल पर सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी…