हमीरपुर, 16 दिसंबर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जा रही पोस्ट कोड संख्या-965 की परीक्षा में लगभग एक लाख अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। 25 दिसंबर को JOA के 316 पदों को भरने के लिए करवाई जा रही इस परीक्षा में 1,01,418 अभ्यार्थी आवेदन करवाया था।
हालांकि इसमें से 2,582 अभ्यर्थियों के आवेदन फीस जमा न होने व आधा अधूरा फॉर्म फील करवाने की वजह से रद्द कर दिए गए। यह परीक्षा प्रदेश के 476 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक होगा।
इस परीक्षा में अहम बात यह है कि युवाओं में बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई है कि महज एक सीट के लिए तकरीबन 312 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। 316 पदों पर तकरीबन 98 हजार से अधिक अभ्यर्थी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। वहीं विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सीमित क्षमता और अभ्यर्थियों बहुत ज्यादा संख्या होने के कारण किसी भी अभ्यर्थी को वेबसाइट के माध्यम से आवंटित परीक्षा केंद्र में किसी की स्थिति का बदलाव नहीं किया जाएगा।