साहनवी गांव के शिव मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस स्वास्थ्य शिविर में 76 रोगियों की जांच व निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने इस मौके पर बताया कि मुख्यतः डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के मरीज ज्यादा संख्या में उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने लोगों को बताया कि कैसे उच्च रक्तचाप व डायबिटीज के लक्षणों को आम आदमी दैनिक दिनचर्या में पहचान सकता है और जल्द से जल्द चिकित्सकीय परामर्श ले सकता है।
उन्होंने बताया कि डायबिटीज के मुख्य लक्षणों में जल्दी थकान होना, वजन कम होना, ज्यादा प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, घाव और चोट के ठीक होने में ज्यादा वक्त लगना आदि हैं। और उच्च रक्तचाप के मुख्य लक्षण अत्यधिक सिर में दर्द होना, छाती में दर्द या दवाब महसूस करना, स्पष्ट दिखाई ना देना, बेचैनि- घबराहट होना, सांस फूलना, थकान महसूस होना इत्यादि लक्षण है। उन्होंने कहा कि अगर इनमें से किसी भी तरह का लक्षण अगर किसी में है तो उस व्यक्ति को तुरंत से तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए ताकि हम समय पर इन बीमारियों का इलाज शुरू कर सकें। डॉक्टर वर्मा ने बताया कि आज के समय में ज्यादातर मृत्यु दर नॉन कम्युनिकेबल बिमारियों की वजह से है।
इसलिए हमें उसके बारे में जागरूक होना होगा। डॉक्टर वर्मा ने फैंस क्लब के सभी सदस्यों का भी आभार प्रकट किया और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की कि उन्होंने “जागरूक हमीरपुर स्वस्थ हमीरपुर” के इस मिशन को लगातार चलाया हुआ है और इस काम में उन्हें भी भागीदार बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर साहनवी वार्ड पंच श्रीमती मनु कुमारी ,पुर्व प्रधान श्री अमर चंद,पूर्व प्रधान अशीष शर्मा समाज सेवी विक्रम ठाकुर,युवा कांग्रेस महासचिव सनी खान, रिंकू कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।