राजधानी शिमला में चिट्टा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नशे के काले कारोबार को लेकर शिमला जिला में बीते कुछ दिनों में कई तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शनिवार की रात शिमला पुलिस की एसआईयू टीम ने बाहर से शिमला आ रही दो बसों में चिट्टा बरामद कर एक यात्री को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा ये कार्रवाई बालूगंज थाना अंतर्गत कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर की गई है। पुलिस के मुताबिक बीती रात एक निजी बस (HP 63-0108) सोलन से शिमला की तरफ आ रही थी। तारादेवी के समीप एसआईयू टीम ने बस को निरीक्षण के लिए रोका और इसमें सफर कर रहे एक यात्री से 4.08 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपित की पहचान कुल्लू जिला के निरमंड निवासी निखिल ठाकुर के रूप में हुई है।
रात को इसी राजमार्ग पर एसआईयू ने दिल्ली से शिमला आ रही वोल्वो बस (HP 63-8670) की रोककर तलाशी ली ओैर सीट संख्या 37 पर एक भूरे रंग का गोलाकर पेैकेट पड़ा मिला। सीट पर कोई भी यात्री नहीं बेैठा था। पुलिस ने पेैकेट को खोलकर जांचा तो इसमें 30.25 ग्राम चिट्टा निकला।
डीएसपी हैडक्वार्टर कमल वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि बसों में हेरोइन बरामदगी की इन घटनाओं को लेकर थाना बालूगंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। निजी बस में सफर कर रहे एक युवक की चिट्टा के साथ गिरफ्तारी हुई है। जबकि वोल्वो बस में पकड़े गए चिट्टे को लेकर गहनता से जांच अमल में लाई जा रही है।