ऊना, 03 जनवरी :
ऊना के उपमंडल गगरेट की ग्राम पंचायत कलोह के बेली में पंजाब निवासी से 4.72 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज,जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शक होने पर गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी से 4.72 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। गाड़ी से चिट्टे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया गया। पुलिस ने गाड़ी चालक सर्वजीत सिंह निवासी भागोवाल तहसील व जिला होशियारपुर के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
एसपी अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एक युवक से 4.72 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।










