पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत 1 किलो 6 ग्राम चरस के साथ 4 युवकों(Arrested) को धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने डोहलूनाला – फोजल के पास नाका(Naka) लगा रखा था। सुबह समय करीब 3 बजकर 15 मिनट पर एक स्कोडा गाड़ी फोजल की ओर से आई। पुलिस ने गाड़ी को चैक करने के लिए रोका तो उसमें 1 किलो 6 ग्राम चरस पाई गई।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने डोहलूनला – फोजल रोड़ पर नाक लगाया हुआ था सुबह करीब 3 बजकर 15 मिनट पर एक स्कोडा (एचपी01- 9797) फोजल की ओर से आई। जिसे तलाशी के लिए रोक तो उसमें सवार चालक पारस गुप्ता( 21) निवासी मंडी, देव (20) निवासी कमांद मंडी, नसरुद्दीन (24), निवासी गांव तकिया डाकखाना नानपारा तहसील व जिला बहराईच (UP) व फैज़ान(19) गांव मालीपुरा जिला मुजफ्फरनगर (UP) से 1 किलो 6 ग्राम चरस बरामद की गई। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इन पर मादक अधिनियम की धारा 20, 25 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।