शिमला में राष्ट्रपति दौरे के दौरान 4 हैलीकॉप्टर आएंगे। यह जानकारी सूत्रों से मिली है। बताया जा रहा है कि इनमें एक हैलीकॉप्टर में राष्ट्रपति का परिवार आ सकता है। इसके अलावा 3 हैलीकॉप्टर में अन्य लोग शामिल होंगे। राष्ट्रपति के साथ 40 से अधिक लोग आ सकते हैं।
राष्ट्रपति के काफिले में 2 दर्जन के करीब वाहन चलेंगे। इसमें एम्बुलैंस भी शामिल होगी। शिमला में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक हजार से अधिक जवानों को तैनात कर दिया है। यह जवान हर स्थिति पर नजर रखेंगे, वहीं शिमला के कल्याणी, अनाडेल व जुब्बड़हट्टी हैलीपैड में सुरक्षा का पैरा बढ़ा दिया गया है। यहां पर भी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के जवान तैनात रहेंगे।