शिमला जिले में चिट्टे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 13.70 ग्राम चिट्टे के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह कामयाबी गश्त के दौरान मिली है। पहले मामले में पुलिस ने टूटीकंडी में जब एक मारुति कार को जांच के लिए रोका तो उसमें से 4.16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने कार सवार 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। युवकों की पहचान हर्षदीप पुत्र विक्रम सिंह निवासी खलीणी और फकीर दास पुत्र तरसेम लाल निवासी सैक्टर-3 न्यू शिमला के तौर पर हुई है।
दूसरे मामले में पुलिस ने शोघी बाजार में एक वाहन (एचपी 52ए-8003) की जब जांच की तो दो युवकों से 9.54 ग्राम चिट्टा बरामद। पुलिस ने मौके पर संजौली के रहने वाले मोहनीश नेगी और साहिब सिंह को गिरफ्तार किया है। चारों युवकों से पुलिस की पूछताछ जारी है। जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि इन्होंने चिट्टा कहां से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा तस्कर तो नहीं है। एएसपी शिमला कमल वर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।