शिमला
हिमाचल में कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद विभिन्न विभागों में एक्सटेंशन पर चल रहे अधिकारियों को हटा दिया है। इसमें हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चैयरमैन को भी एक्सटेंशन मिली थी और इसी साल दिसंबर में इनका एक्सटेंशन पीरियड खत्म होना था, लेकिन उन्होंने खुद ही शुक्रवार को शिक्षा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रो. सुनील कुमार गुप्ता को हिमाचल प्रदेश हायर एजुकेशन काउंसिल का चेयरमैन नियुक्त किया गया था, उन्हें भी अब हटा दिया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रो. एसपी बंसल कुलपति का अस्थायी तौर पर कार्यभार देख रहे हैं। एचपीयू में कुलपति का पद अभी खाली चल रहा है, ऐसे में यह मामला गर्वनर हाउस जाएगा और उसके बाद ही एचपीयू का नया वीसी तय होगा।
गौर हो कि हिमाचल की सभी यूनिवर्सिटी में जब भी वीसी की नियुक्ति होती है, तो उसके लिए सर्च कमेटी गठित होती है, जो राज्यपाल तय करता है। तीन से पांच नाम का पैनल इसमें जाते हंै और आवेदन मांगे जाते हैं। जिस व्यक्ति ने आवेदन करना है, उसे प्रोफेसर या इसके समकक्ष किसी पद पर 10 साल का अनुभव होना जरूरी है। प्रदेश सरकार ने राज्य पर्यटन विकास बोर्ड की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद को उनके पद से हटा दिया है। भाजपा सरकार ने उन्हें चैयरमैन के पद पर नियुक्ति दी थी। हिमाचल में अब कांग्रेस की सरकार है तो ऐसे में सरकार ने सता में आते ही बोर्ड और निगम के भाजपा सरकार में जो चैयरमैन थे उन्हें हटा दिया गया है, अब इस पद पर नए चैयरमैन की नियुक्ति होगी।