मनरेगा लोकपाल पहुंचे धर्मपुर, मजदूरों को काम नहीं मिलने की कर रहे हैं जांच…
धर्मपुर विकास खण्ड के मनरेगा मज़दूरों ने गत माह की 30 तारीख को बीडीओ धर्मपुर से लिखित में 120 दिनों का काम मांगा था. जिसके चलते मनरेगा कानून के तहत मंडी जिला के लिए नियुक्त लोकपाल राकेश कपूर ने आज सबंधित ग्राम पंचायतों में दौरा किया और मज़दूरों से चर्चा भी की.
उन्हें मनरेगा के बारे में जानकारी भी दी।उन्होंने ग्राम पंचायत जोढन, सजा ओपीपलु, भराड़ी-पिपली, डरवाड़,घरवासडा,कोट, गरयोह, सरौन, चोलथरा और सधोट पंचायतों का दौरा किया और अगले कल सरी, बिंगा,सिद्धपुर, ततोहली, कोठुहुवां,सोहर और दतवाड़ पंचायतों का दौरा किया जायेगा.
मनरेगा यूनियन के राज्य महासचिव और पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह और खण्ड अध्यक्ष करतार सिंह चौहान ने कहा कि यूनियन द्धारा मजदूरों को इस साल निर्धारित दिनों का काम नहीं मिलने पर मजदूरों से सामूहिक आवेदन करवाये थे.
उसके बाद बीडीओ कार्यालय धर्मपुर और मनरेगा लोकपाल मंडी हरक़त में आये हैं और अब मज़दूरों को उम्मीद है कि उन्हें जल्दी ही रोजगार मिलेगा. भूपेंद्र सिंह ने लोकपाल से मांग की है कि उन्हें नियमित तौर पर पंचायतों में इस बारे कैम्प आयोजित करने चाहिए.
सरकार द्धारा निर्धारित तिथियों में पंचायतों में रोजगार दिवस आयोजित करने चाहिए तभी मजदूरों को निर्धारित दिनों का रोजगार मिल सकता है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ पँचायत प्रधान और कर्मचारी मजदूरों को लिखित में आवेदन करने के लिए के लिए निरुत्साहित करते हैं और उन्हें धमकाते भी हैं. जब से मजदूरों ने धर्मपुर बीडीओ कार्यालय में आवेदन किये हैं. तब से उन पर दबाब डाला जा रहा है और जिन वार्ड सदस्यों ने मज़दूरों को इस बारे में जागरूक किया था.
हस्ताक्षर करवाये थे. उन पर भी दबाब डाला जा रहे है. जिसकी यूनियन कड़े शब्दों में निंदा करती है और प्रशासन और लोकपाल से मांग की है कि वे इस कानून की उलंगन्ना करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाई करें.