हमीरपुर,26फरवरी
हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम चालक यूनियन के बैनर तले एचआरटीसी डिपो हमीरपुर में चालकों ने मांगे पूरी होने पर निगम प्रबंधन का आभार जताया है। इस सिलसिले में चालकों ने डिपो कार्यालय परिसर में एकत्र होकर निगम प्रबंधन जिंदाबाद के नारे लगाकर अपनी खुशी जाहिर की है। दरअसल निगम प्रबंधन द्वारा एचआरटीसी के चालकों की वरिष्ठता सूची हाल ही में जारी की है,सूची जारी करने की मांग को लेकर लंबे समय से चालक यूनियन संघर्षरत थी। अब मांगे पूरी होने पर चालक यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने निगम प्रबंधन और सरकार का आभार व्यक्त किया है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम चालक यूनियन के मुख्य सलाहकार सुरेश ठाकुर का कहना है कि वरिष्ठता सूची का नवीनीकरण करने पर वह निगम प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि हर विभाग में कुछ समय के बाद कर्मचारियों की पदोन्नति हो जाती है लेकिन पथ परिवहन निगम में 26 से 28 वर्ष तक सेवाएं देने वाले चालक भी एक ही पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि चालकों को पदोन्नति मिलने चाहिए ताकि उनका जीवन यापन से बेहतर ढंग से हो।
चालक यूनियन के प्रदेश प्रेस सचिव जगरनाथ ने बताया कि वर्ष 2018 से पदोन्नति सूची नही बनाई गई थी लेकिन नई सरकार के बनते ही चालकों के पदोन्नति सूची जारी हुई है। जिससे प्रदेश भर के चालकों में खुशी की लहर दौड गई है। उन्होंने कहा कि अब नई सरकार वितीय लाभों को भी जल्द देने के लिए सरकार काम करेगी । उन्होंने कहा कि आगामी दिनों मंे मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से मुलाकात करके लंबित मांगों को भी पूरा करने की गुहार लगाई जाएगी।