हरियाणा में गुरुवार को 5 नए मामले सामने आए हैं, जो सभी जमात से जुड़े हुए थे। अब कुल पॉजिटिव केस की संख्या 34 हो गई है।पलवल जिले के हथीन क्षेत्र में धर्म प्रचार कर रहे 3 बांग्लादेशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, तो अम्बाला में दो दिन पहले मस्जिद से क्वारैंटाइन किए गए दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक नेपाल का है तो एक महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
पलवल जिला प्रशासन ने 12 लोगों के सैंपल लिए थे, इनमें से 3 पॉजिटिव मिले, 7 की रिपोर्टनेगेटिव आई है जबकि 2 के सैंपल दोबारा मंगाए गए हैं।इन 12 लोगों में से 10 बांग्लादेशी हैं, जबकि दो उनके ट्रांसलेटर थे। इनके संपर्क में रहे 150 से अधिक लोगों की तलाश की जा रही है।
इंस्पेक्टर विनोद कौशिक ने बताया कि पलवल के जिला अस्पताल में विदेशी नागरिकों को होने के बाद उनकी सुरक्षा के इंतजाम काफी कड़े कर दिए गए थे। यहां पर 24 घंटे 22 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है।पलवल सिविल सर्जन ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि 12 लोगों के सैंपल पीजीआई में टेस्ट के लिए भिजवाए गए थे। बुधवार रात इनकी रिपोर्ट आ गई,3 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
पीजीआई ने 2 लोगों के ब्लड सैंपल दोबारा मंगाए गए हैं। जबकि 7 लोगों में कोरोनावायरस की नेगेटिव होने की रिपोर्ट आई है। कोरोनावायरस को लेकर अपडेट में पलवल के एक निजी कॉलेज में 162 अन्य लोगों को आइसोलेशन पर रखा गया है।