जहाँ एक तरफ कोरोना को लेकर लोग सहमे हुए है वही कुछ लोग बिना किसी ख़ौफ़ से नशे का कारोबार कर रहे है। यह घटनाक्रम मंडी के सुंदरनगर पुलिस ने 24.97 ग्राम चरस के साथ कुल्लू निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर सुंदरनगर पुलिस थाना टीम हेड कांस्टेबल संजीव सकलानी के नेतृत्व में कांस्टेबल दिनेश कुमार सहित सुकेत कांप्लेक्स की ओर गश्त पर मौजूद थे।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि सुंदरनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी रामलाल से 24.97 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।