कुल्लू, 18 जनवरी
पुलिस थाना आनी की टीम ने रूटीन चैकिंग के दौरान दोगड़ा पुल के समीप बस में सफर कर रही एक महिला से तलाशी के दौरान 593 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।
डी.एस.पी. आनी रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को आनी पुलिस थाना की टीम आई.ओ. ओम प्रकाश की अगुवाई में रूटीन ट्रैफिक चैकिंग पर थी कि इसी बीच प्रात: 9.25 बजे नगान-शवाड़ सड़क मार्ग पर दोगड़ा पुल के समीप आ रही परिवहन निगम की बस को जब चैकिंग के लिए रोका गया और बस की तलाशी ली गई तो सीट नंबर 19 पर बैठी एक महिला पुलिस को देखकर हड़बड़ा गई।
ऐसे में शक होने पर पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो बैग से 593 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी महिला डोलमा देवी कदैरना निवासी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डी.एस.पी. रविंद्र नेगी ने बताया कि चरस माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है। दिन-रात नाके लगाए जा रहे हैं और गाडिय़ों की चैकिंग की जा रही है।