काँगड़ा जिला के डमटाल के मोहटली गांव से पंजाब गए एक परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पति-पत्नी व मां सहित 6 लोगों की मौत हुई है। जबकि 11 वर्षीय बेटी व 2 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जो अमृतसर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
मोहटली गांव के तरसेम अपनी पत्नी पिंकी, दो बच्चों व मां सहित पंजाब के मानसा गए हुए थे। मानसा के एक गांव जोगा के समीप उनकी कार की बस से जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार पंजाब से घर लौट रहा था।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार तरसेम, उनकी पत्नी, मां व तीन अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि हादसे में मृत तीन अन्य लोग उनके रिश्तेदार थे जो मूलतः पंजाब के रहने वाले है। जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं।