शिमला
हिमाचल प्रदेश में सियासत एक नया मोड़ लेने जा रही है । सूत्रों के अनुसार जल्द ही 6 कांग्रेस के बागी भाजपा को ज्वाइन कर रहे है । कल देर रात तक बागियों की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी संभव बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के रुख को भांपकर कांग्रेस के बागी और भाजपा अब जल्द ही आगे की चुनौतियों के लिए तस्वीर साफ करना चाहते हैं। ताकी, जनता को स्पष्ट संदेश जा सके।
राज्यसभा चुनाव में बड़े घटनाक्रम के लगभग 21 दिन बाद इस तरह के सियासी समीकरण बनते दिख रहे हैं।बागी और निर्दलीय विधायक तभी से प्रदेश से बाहर हैं। पंचकूला, ऋषिकेश के बाद अब कई दिनों से दिल्ली में उनका डेरा है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस से बगावत का झंडा बुलंद करने वाले खेसा सोमवार दोपहर भविष्य से जुड़े बिंदुओं पर मंथन करने के लिए एक साथ बैठा। दो दौर में चली बैठकों में कई बिंदुओं पर गहन चर्चा कर सहमति बनाने की कोशिश की गई।सूत्र बता रहे हैं कि बागी खेमे में स्पीकर के फैसले के खिलाफ अदालत में दायर याचिका के मामले को ज्यादा लंबा न खींचने पर फौरी सहमति बनी है। मामले में याचिका वापस लेने पर भी विचार हुआ लेकिन, फैसला टाल दिया गया। अदालत में फैसले के लंबे इंतजार के बजाय सीधे उपचुनाव के लिए तैयार होने और जनता को स्पष्ट संदेश देने पर जोर दिया गया।
उपचुनाव के लिए चुनावी मैदान में उतरने से पहले भाजपा में शामिल होने की गुंजाइश को भी समय रहते भुनाने को समय की जरूरत माना गया। साफ है कि कांग्रेस के बागियों ने भाजपा में शामिल होकर आगे बढ़ने का मन बना लिया है। उनके साथ निर्दलीय विधायक भी शामिल हो सकते हैं। उधर, सूत्र बता रहे हैं कि भाजपा हाईकमान भी हिमाचल से जुड़े इस बड़े मामले में जल्द बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर चुकी है।
लोकसभा व उपचुनाव में नफे-नुकसान और प्रदेश में भविष्य के अवसरों पर आकलन के लिए पार्टी में मंथन तेज हो गया है। पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहले ही इस बाबत संकेत दे चुके हैं। सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी की ओर से उपचुनाव से जुड़े हलकों में भाजपा की लीडरशिप को इशारे में यह बता दिया गया है। हाईकमान के फैसले के अनुसार पार्टी के लिए एकजुटता बनाकर काम करने का एक लाइन का संदेश भेजा जा रहा है।
इसी कड़ी में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आज देर रात तक बागियों से मुलाकात संभव हो सकती है। बताया जा रहा है कि सबकुछ इसी तरह चलता रहा तो कांग्रेस के बागी कल या परसों भगवा चोला ओढ़ सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि भाजपा में ठौर मिलने पर जल्द स्थिति साफ होते ही बागी नये सियासी तेवर और कलेवर में अपने घरों का रुख करेंगे।
इंद्रदत्त लखनपाल, अयोग्य घोषित विधायक ने कहा “कुछ ही दिनों में हिमाचल में वापसी कर लेंगे। सभी एकजुट हैं। देर रात तक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात संभव है। देखते हैं क्या बात होती है। इसके बाद ही सारी तस्वीर साफ हो जाएगी”