चंबा। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। वहीं, सूबे में इस महामारी के चलते होने लोगों की जान जाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के चंबा जिले से सामने आया है। जहां पर आज एक महिला का कोरोना के चलते निधन हो गया।
इस मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि महिला ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली थीं। इसके बावजूद भी कोरोना संक्रमण ने उसकी जान ले ली। महिला की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है, जो राजनगर की रहने वाली थी। महिला ने उपचार के दौरान कोविड अस्पताल चम्बा में दम तोड़ा है।
इसके बाद अब जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 154 पहुंच गया है। बताया गया कि महिला 15 अगस्त को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। महिला को उसी दिन कोविड अस्पताल चम्बा में दाखिल करवाया गया था लेकिन रविवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और करीब सुबह 7 बजे उसने दम तोड़ दिया।