हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से छठी मौत। हमीरपुर की महिला ने शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में दम तोड़ा है। महिला को हमीरपुर से शिमला रेफर किया गया था। बीते एक सप्ताह से इसका इलाज चल रहा था। महिला को हमीरपुर के सुजानपुर से पांच जून को शिमला भेजा गया था।
आईजीएमसी के डॉक्टर जनक ने बताया कि महिला को पांच जून को शिमला लाया गया था। उसे किडनी में दिक्कत थी और आठ जून को उसका डायलसिस किया गया था. महिला को सांस लेने में भी परेशानी थी। अब बुधवार को महिला की मौत हो गई है। प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई है। बता दें कि अब शिमला में ही महिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा।