जिला की पर्यटन नगरी मनाली घूमने आए सात पर्यटकों पर पुलिस ने बिना कोविड पास व आरटी पीसीआर लाने पर मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं 2 मामलों में पुलिस ने 7 पर्यटकों को गिरफ्तार भी किया है। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कोरोना कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिसकर्मी लगातार तैनात किए गए हैं। यहां से गुजरने वाले हर वाहन चालक से पूछताछ हो रही है।
शुक्रवार शाम जब दिल्ली नंबर की गाड़ी चेकिंग के लिए रोकी गई तो पता चला कि इसमें सवार तीन युवक बिना कोविड पास के हिमाचल में प्रवेश कर गए हैं और इनमें से 2 लोगों के पास आरटी पीसीआर की रिपोर्ट भी नहीं है।
वहीं दूसरे मामले में हरियाणा नंबर की एक गाड़ी को जब पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका। तो पाया कि चार में से किसी भी व्यक्ति के पास न तो पोर्टल में रजिस्ट्रेशन है और न ही आरटी पीसीआर रिपोर्ट उपलब्ध है। जिसके चलते 7 पर्यटकों पर कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया गया।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि कोविड नियमों की उल्लंघना पर 7 पर्यटकों पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ जारी है की वह कैसे हिमाचल में प्रवेश हुए।