हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए हैं। प्रदेश में शनिवार को 87 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 7 पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में 33 और आइजीएमसी शिमला में 55 सैंपल जांच के लिए लगाए गए थे।
बताया जा रहा है सोलन जिला के झाड़माजरी में रह रही महिला के रिश्तेदार भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। शुक्रवार को इस महिला की पीजीआइ चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी।
प्रदेश में इससे पहलेे तक सात कोरोना के मामले थे। इनमें से दो मरीजों की मौत हो गई है व एक पूरी तरह से स्वस्थ हाे गया है। इसके अलावा चार मरीज टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं। यहां भर्ती एक महिला मरीज के सवास्थ्य में भी सुधार हो रहा है। निजामुद्दीन मरकज से लौटे तीन जमाती भी टांडा में भर्ती हैं।
प्रदेश में 4286 लोगों को कोविड-19 के कारण निगरानी में रखा गया है। इनमें से 1754 लोगों ने 28 दिन की आवश्यक निगरानी को पूरा कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि टांडा मेडिकल कॉलेज में तकनीकी खराबी आने के कारण रिपोर्ट आने में देरी हुई है और आईजीएमसी में भी कुछ दिक्कत रही, जिसकी वजह से रिपोर्ट देर से आई।