पुलिस ने एक चरस तस्करी के केस में चरस विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है। विक्रेता ने सप्लायर को 50 हजार रुपए में चरस बेची थी। लेकिन अब पुलिस ने विक्रेता को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को मनाली के चिचोगा के पास 800 ग्राम चरस के साथ एक सरकाघाट का व्यक्ति गिरफ्तार किया गया था जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया था।
पुलिस ने इस मामले में आगे छानबीन करते हुए अब उक्त व्यक्ति को चरस बेचने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 41 वर्षीय धनी राम पुत्र गुलाब सिंह भाटकराल शिरढ़ जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया गया है जिसने उक्त चरस को 50 हजार रुपए में बेचा था और पुलिस ने उक्त व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 25 और 29 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है और साथ में उक्त व्यक्ति के पास से 43 हजार रुपए भी रिकवर कर लिए गए हैं।