13 स्थानों पर 16 परीक्षा केंद्र स्थापित, 10 मई को होगी परीक्षा
तकनीकी विवि ने जारी किए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2024 (एचपीसीईटी) के लिए 8715 अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं। बीटेक के लिए सबसे ज्यादा 4362 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। वहीं, बी फार्मेसी के लिए 3122, बीटेक/बी फार्मेसी (दोनों) के लिए 474, एमसीए के लिए 335 और एमबीए व एमबीए पर्यटन की प्रवेश परीक्षा के लिए 422 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। तकनीकी विवि की प्रवेश परीक्षा 10 मई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा बीटेक, बी फार्मेसी, एमबीए, एमबीए पर्यटन व एमसीए में तकनीकी विवि परिसर और संबंधित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा के लिए 13 स्थानों पर कुल 16 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, उना जिला में एक-एक परीक्षा केंद्र हैं। इसके अलावा हमीरपुर जिला में तीन, कांगड़ा जिला के नूरपुर, धर्मशाला में एक-एक और पालमपुर में दो परीक्षा केंद्र होंगे। प्रदेश से बाहर सिर्फ चंडीगढ़ में ही एक परीक्षा केंद्र होगा। बीटेक, बी फार्मेसी और एमसीए की प्रवेश परीक्षा सुबह के सत्र में होगी, जबकि एमबीए, एमबीए (पर्यटन) की परीक्षा सायं के सत्र में आयोजित की जाएगी। धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी और सोलन में दोनों सत्रों में परीक्षाएं होगी। तकनीकी विवि के कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 10 मई को होगा। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थियों वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड अपलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों से आग्रह है कि प्रवेश परीक्षा से संबंधित निर्देशों का अध्ययन पर पूरी तरह पालन करें।