Bilaspur
पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने बीती देर रात अप्पर एक्साइज बैरियर दबाटा के पास नाके के दौरान मनाली से दिल्ली जा रही एक वॉल्वो बस में बैठे 26 वर्षीय युवक पौरुष चौधरी निवासी गांव माकड़ी बुलंदशहर यूपी के कब्जे से 310 ग्राम चरस पकडऩे में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने अप्पर एक्साइज बैरियर दबाटा के पास नाका लगाया हुआ था। यहां वाहनों की रेगुलर चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रही एक वॉल्वो बस को चैकिंग के लिए रोका गया तो बस में सवार यह युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास 310 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना स्वारघाट में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।