हमीरपुर-सरकाघाट सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां बस का दरवाजा खुलने से युवती की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर डिपो की बस अवाहदेवी से वाया छतरुडू हमीरपुर आ रही थी। इसी दौरान अचानक बस का दरवाजा खुला और युवती नीचे गिर गई। हादसे के दौरान युवती के सिर पर गंभीर चोटें आई थी। जिसे तुरंत घायल अवस्था में टौणी देवी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवती की पहचान पूनम (22 ) नेपाली मूल की निवासी थी।
मामले में सूचना मिलते ही अवाहदेवी पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट लेकर जाया गया।