शिमला,17 फरवरी
हिमाचली प्रसिद्ध लोक गायक इन्द्र जीत पिता का नाम श्री नोख राम हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल देवभूमि क़ुल्लु के दुर्गम गाँव दोगरी 2 पोस्ट ऑफिस दोगरी 1 जिला क़ुल्लु हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी है और इन्द्र जीत को बहुत गर्व होता है कि मैं देवभूमि क़ुल्लु का रहने वाला हूँ बचपन से इन्द्र जीत को संगीत में काफी रूचि थी उस समय कभी भी इन्द्र जीत को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला परन्तु 17 साल की उम्र में इंद्र जीत ने अपना पहला वीडियो एल्बम दिल का क्या कसूर बिना किसी की मदद से 2010 मे लॉन्च किया जिसमे 10 गाने थे जिसे इन्द्र जीत ने खुद लिखे वह कंपोज़ किये थे और वीडियो भी CD के माध्य्म से खुद लॉन्च की थी |
उसके बाद लोक गायक इन्द्र जीत ने मुड़कर कभी भी पीछे नहीं देखा और लोगो ने भी खुब प्यार दिया हिमाचल संस्कृति को देखते हुए हिमाचल के नाम एक से एक गाने लाए, उम्र भी कम थी और ज्ञान भी कम था कइ मुसीबते आई परन्तु इन्द्र जीत ने हार नहीं मानी और लोगो के प्यार मे भी कोई कमी नहीं मिली उस समय हिमाचल मे पहाड़ी गानों का रीवाज़ खत्म हो गया था इन्द्र जीत का सपना था कि वह अपने हिमाचली कल्चर को देश-विदेश तक पहुंचा सके पर उस समय यह करना इतना असान नहीं था
उसके बाद 2016 से इन्द्र जीत ने ठेठ ट्रेडिशनल कल्चर पर काम करना शुरू किया सबसे पहले हाड़े मेरे मामुआ जो कि पारंपरिक वेश भूषा के साथ क़ुल्लु की संस्कृति को मध्य नजर रखते हुए यूट्यूब के माध्यम से देश विदेश तक पहुंचाया जिसमे लोगो का भरपूर प्यार मिला इस गीत ने इंद्र जीत को हिमाचल मे एक बड़ी पहचान दी और इस गीत के बाद पारंपरिक कल्चर को खुब बढ़ावा मिला इस के बाद लोक गायक इन्द्र जीत ने बहुत सारे ऐसे पारंपरिक व नए गीत बनाए जिसमे कि हिमाचल की संस्कृति वह हिमाचल के टूरिज्म को यूट्यूब के माध्यम से देश-विदेश तक पहुचाया| हिमाचल की शान व सर का ताज़(पहाड़ी टोपी) को अलग-अलग अंदाज मे पेश किया जिसका आज ओर ज्यादा ट्रैंड युवा पीढ़ी मे लग गया इन्द्र जीत के गाने के माध्यम से समाज के लिए कुछ ना कुछ अच्छा सन्देश होता है लोक गायक इन्द्र जीत ने आज तक 100 से भी ज्यादा हिमाचली गाने गाए है इन गानो को लोगो द्वारा यूट्यूब के माध्यम से देश विदेश मे देखा वह पसंद किया जिसका यूट्यूब पे व्यूज का आकड़ा करोड़ो पार हुआ है जिसमे मुख्य तोर पर गाने इस प्रकार से है लाड़ी शाऊंणी भाग 1 का आंकड़ा 1 करोड़ 16 लाख , बुधुआ मामा का आकड़ा 87 लाख , पाखली माणु 70 लाख , लाड़ी शाऊंणीभाग 2 68 लाख, मीठा बड़ा लगदा, 60 लाख, हे मामा 60 लाख, हाड़े मेरे ममुआ,23 लाख, सोलमा 60 लाख, हिमाचल शोभला 12 लाख, तू एजी घरठे 33 लाख , फुला देई, 35 लाख, शाऊंणी भाग 3 28 लाख, मीरा 23 लाख, कायथे यारा 22 लाख ऐसे बहुत से गीत है जिसमे मिलियनस व्यूज का आकड़ा पार किया है इसमे कुछ पारंपरिक गीत थे और कुछ नए गीत थे बहुत से गीत लोक गायक इन्द्र जीत ने खुद लिखें वह कंपोज़ किये है| लोक गायक इन्द्र जीत की कला को देखते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भी नशे के ऊपर गीत बनाने के लिए इन्द्र जीत से गुजारिश की थी जिसका सन्देश था नशा मुक्त हिमाचल प्रदेश| इन्द्र जीत ने नशे के उपर भी गीत तैयार किया, इस गीत का बीमोचन राज्य्पाल महामहिम आचार्य देववर्त के हाथो से किया गया है इस गीत के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इन्द्र जीत को प्रशंसनीय पत्र से सम्मानित किया है इतना ही नहीं हाल ही कुछ महीने पहले इन्द्र जीत ने स्वर्णियम हिमाचल के उपलक्ष पर भी गीत बनाया है जिसका बीमोचन हिमाचल प्रदेश के मुख्य्मंत्री श्री जय राम ठाकुर के हाथो से किया गया है इन्द्र जीत के बहुत से गीत यूट्यूब मे ट्रेडिंग कर चुके है इन्द्र जीत के सभी गीत यूट्यूब चैनल isur studio पर है
इन्द्र जीत ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न अंतराष्ट्रीय वह राज्य स्तरीय सांस्कृतिक सांध्य मे प्रशासन द्वारा अपना संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिला | इन्द्र जीत के गीतों की अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनने के बाद हिमाचल प्रदेश की विभिन्न संस्थाओं ने अवार्ड देकर सम्मानित किया, हाल ही दिसंबर 2021 में हिमाचल प्रदेश में शिक्षा ब भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने हिमाचल फोक स्टार का अवार्ड देकर समनित लिया। हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध लोक गायक इन्द्र जीत आज लाखों दिलों में राज करते हैं